Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Friday, February 24, 2017

WHATSAPP STATUS PHOTO ,GIF .VIDEO UPDATE FEATURE COMMING SOON ,

व्हाट्स एप का न्या फीचर अपडेट स्टेटस विथ फोटो,गिफ,वीडिओ 





व्हाट्स एप हमेशा कुछ न कुछ फीचर हमेशा अपडेट करता ही रहता है इसी परम्परा के तहत अब व्हाट्स एप एक नया  फीचर लाने वाला है जिसकी हम आज यहाँ चर्चा करने वाले है =>
व्हाट्स एप के इस फीचर के बिना आपसे रहा न जायेगा व्हाट्स एप अपने इस फ़ीचर में व्हाट्स एप स्टेटस में पुराने ,फीचर यानी की टेक्स्ट डिफाल्ट " हाय देयर , आई एम् यूजिंग व्हाट्स एप " या कुछ अन्य डिफाल्ट टेक्स्ट अथवा आपके द्वारा विभिन्न स्माइलो को जोड़कर बनाया गया टेक्स्ट आदि को पीछे छोड़कर एक नया फीचर लाया जा रहा जिसमे आप अपने व्हाट्स एप स्टेट्स में इन सब की जगह फोटो जिफ या विडियो लगा सकेंगे जो की 24 घंटे आपके स्टेटस में बना रहेगा जिसमे आपके फ्रेंड मैसेज भी कर सकेंगे और ये मैसेज या कमेन्ट प्राइवेट रहेगा यानि इन्हें केवल आप ही देख पाएंगे। क्योकि आप इस फीचर के आने के बाद पता नही कितनी फोटो जिफ video अपडेट करते रहेंगे तो ये जानने के लिए की आपके कौनसे से अपडेट आपके दोस्त को पसंद किसमें उन्होंने रिप्लाई किया ये भी आप बड़ी आसानी से जान सकेंगे ।
सबसे अच्छी बात ये है की इसके लिए आपको मेनू में जाने की कोई जरूरत नही अब आपको एक और टैब नजर आने वाला है और वो रहेगा आपके video आडियो  ,और चैट के टैब के  बीच में ।
जहाँ तक इस टैब की बात है इसमें आपको कुछ पुराने और कुछ नये फीचर से लैस आप्शन मिलने वाले है जैसे आप के स्टेटस कौन देखे कौन न देख सके इसका प्रबंध तो है ही साथ ही साथ माई स्टेटस में आपका अपना रीसेंट अपडेट ,इसके बाद रेसेन्ट अपडेट के अंतर्गत आप अपने मित्रो के 24 घंटो के अपडेट और व्यूड अपडेट के अंतर्गत और मित्रो के व्यू देख सकेंगे तो व्ही म्यूटेड अपडेट देखने का प्रबंध व्हाट्स एप ने म्यूटेड अपडेट के अंतर्गत कर रखा है जैसे की आपको पता ही होगा की फेसबुक में आपना नाम बदलने पर सब को सूचना पहुच जाती है वैसे ही इसमें भी अगर आप अपने किसी व्हाट्स एप स्टेटस को डिलीट किया तो ये आपके सभी दोस्तों की रेसेन्ट अपडेट में दिख जायेगा तो स्टेटस लगाने से पूर्वे सतर्क रहने का ठीक है। 
वैसे आपको ये फीचर ज्यादा उत्साहित न भी कर सकते है अगर आप इन्स्ताग्राम या स्नैपचैट का प्रयोग करते होंगे तो अन्यथा अब आपको आडिओ ,विडियो कलिंग।, मसेंजिंग के अतिरिक्त ये फीचर बहुत उत्साहित करने वाला है 
अभी वर्तमान में यह युरोप में स्टार्ट हो चूका है जल्द ही भारत में उपडेट होने की सम्भावना है । 

No comments:

Post a Comment

PLESE ADD YOUR ADVICE